जिला शिमला में वर्ष 2024-25 के लिए शराब के ठेके हुए नीलाम

आरक्षित मूल्य से 5.41 प्रतिशत अधिक राजस्व हुआ हासिल

शिमला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला शिमला द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक आबकारी नीलामी सामुदायिक भवन शिमला, जिला शिमला में आयोजित की गई। नीलामी प्रक्रिया उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की देख रेख में पूर्ण हुई।

उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 26 शराब की इकाईयां बनाई गई थी जिनका मुल्य 251 करोड़ 44 लाख रूपय तय किया गया था। 26 शराब की इकाईयो में से 18 शराब की इकाईया 181 करोड़ 70 लाख रुपए में नीलाम की गई जिनका आरक्षित मुल्य 172 करोड़ 37 लाख रुपए तय किया गया था, जिसमें आरक्षित मुल्य से 5.41 प्रतिशत अधिक राजस्व जुटाने में सफलता हासिल की गई।

8 इकाइयों की 11 मार्च को होगी नीलामी

जिला में 26 इकाइयों में से 18 इकालियों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। इस नीलामी प्रक्रिया के बाद बची 8 इकाइयों के ठेकों की नीलामी 11 मार्च को होंगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed