HRTC की बसों में किराये के भुगतान के लिए होगी कैशलेस सुविधा..
HRTC की बसों में किराये के भुगतान के लिए होगी कैशलेस सुविधा..
हिमाचल: पथ परिवहन निगम शीघ्र ही बसों में किराये के भुगतान के लिए कैशलेस सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस माध्यम से यात्री बसों के अंदर किराये का नकद भुगतान के अतिरिक्त क्रेडिट/डेबिट/यूपीआई/एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी कर सकते हैं। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि इस सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम व भारतीय स्टेट बैंक के बीच में करार हुआ है। बसों के अंदर टिकटिंग मशीनों में कैशलेस भुगतान भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से प्रथम चरण में क्रेडिट,डेबिट कार्ड व यूपीआई से स्वीकार किया जाएगा। प्रथम चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो में शुरू की जाएगी। इसके बाद प्रदेश के सभी स्थानों पर इसको चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।