आयुष एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा अचानक पहुंचे आयुष निदेशालय, अधिकारियों से लिया फ़ीडबैक

शिमला: मंत्री बनने के बाद यादवेंद्र गोमा एक्टिव मोड़ में है। यादवेंद्र गोमा को आयुष एवं खेल विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। विभाग मिलने के बाद से लगातार यादवेंद्र गौमा बैठकें कर अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं।
मंगलवार को अचानक आयुष एवं खेल मंत्री आयुष निदेशालय कसुम्पटी पहुंचे।
इस मौके पर निदेशक आयुष डॉ. निपुन जिंदल, अतिरिक्त निदेशक आयुष डॉ. अमित गुलेरिया, उप निदेशक डॉ. प्रभाकर मिश्रा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों से निदेशालय में स्टाफ की जानकारी ली साथ ही विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी ली

इसके अलावा कर्मचारियों के साथ सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और उनके निदान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने आयुष विभाग को जनहित के कार्यो को न केवल शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा पद्धति को आईटी के माध्यम से आम जनता तक पहुँचाने के निर्देश दिए। मंत्री करीब एक घण्टे तक निदेशालय में रहे।
डॉ. निपुण जिंदल ने विभाग में चल रही योजनाओं के साथ साथ आगामी वित्त वर्ष की नई योजनाओं के बारे में भी जानाकरी दी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed