चंबा : बोलेरो खाई में गिरी, 1 युवक की मौत 6 घायल

शिमला: ठियोग में कार खाई में गिरी, एक की मौत, 3 घायल

शिमला:  शिमला के ठियोग में एक कार करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। रात के अंधेरे में हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कार सवार 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा ठियोग के मत्याना-कंदरू सड़क पर हुआ। जहां HP951756 नंबर की कार में चार लोग सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कंदरू जा रहे थे। कार सवार चारों लोग कुमारसैन के पाउची गांव के रहने वाले हैं।

मत्याना से करीब 2 किलोमीटर आगे निरोही बाबा मंदिर के पास एक तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जबकि 3 लोग घायल थे। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही थी, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद तीनों घायलों को ठियोग अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें शिमला रेफर किया गया है।  कार हादसे में मरने वाले शख्स की पहचान 70 साल के सुंदरलाल शर्मा के रूप में हुई है। जो पाउची गांव के निवासी थे। हादसे में 32 साल के सौरव शर्मा, 52 साल के संतोष शर्मा और 55 साल के सुनील शर्मा घायल हुए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed