लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टिवल का समापन: सिस्सू में 29 व 30 और 31 मार्च को तीन दिवसीय भव्य आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होगी मुख्य आकर्षण

शोभा यात्रा व महानाटी का भी होगा आयोजन: उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार

केलांग : जिला लाहौल स्पीति के अपार नैसर्गिक सौंदर्य को देखते हुए यहाँ के अनछुए पर्यटक स्थलों, मनोरम वादियों को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने की दृष्टि से ज़िला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके और लोगों को अधिक से अधिक स्वरोजगार से भी जोड़ा जा सके।

इस मकसद को लेकर स्नो फेस्टिवल के आयोजन से जहां बाहरी क्षेत्रों के पर्यटकों को लाहौल स्पीति की वैभवशाली संस्कृति, परंपराओं,रीति रिवाज धार्मिक तीज त्योहारों,स्थानीय लजीज व्यंजनों के माध्यम से रूबरू करवाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में शीत ऋतु के दौरान साहसिक खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए शीतकालीन खेलों का भी आयोजन करवाया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि इस मर्तबा स्नो फेस्टिवल का आगाज 25 फरवरी को गोंदला ग्राम पंचायत से किया गया था।

स्नो फेस्टिवल का समापन अटल टनल सिस्सू के पास हेलीपैड ग्राउंड में 29 व 30 और 31 मार्च को तीन दिवसीय भव्य आयोजन से होगा।

जिसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज आयोजन समिति के नोडल अधिकारियों के साथ रूपरेखा को लेकर बैठक आयोजित की गई।

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य आकर्षणों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल में लाहौली लजीज व्यंजन के जायके के साथ-साथ साउथ इंडियन, कॉन्टिनेंटल इटालियन व चाइनीस व्यंजनों का भी पर्यटक आनंद उठा सकेंगे।,स्नो स्कल्पचर प्रतियोगिता, शीतकालीन खेल प्रतियोगिताएं विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां, स्थानीय उत्पादों को लेकर बिक्री स्टॉल लगाकर देशी मेहमानों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी इस शीतकालीन मेले में महानटी में शामिल होकर आनंद विभोर होने का सुनहरा अवसर मिलेगा । इस दौरान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म मुहैया करवाया जाएगा।

समापन कार्यक्रम का आगाज सिस्सू विश्राम गृह से आयोजन स्थल हेलीपैड ग्राउंड तक पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर शोभा यात्रा से किया जायेगा। शोभा यात्रा में स्थानीय महिला पुरुष व युवा वर्ग के साथ साथ साथ कलाकारों व पर्यटकों को भी अधिमान दिया जाएगा।

स्नो फेस्टिवल की इस कड़ी में 22 मार्च को तांदी पेट्रोल पंप के पास तथा 24 को श्री त्रिलोकी नाथ मेला ग्राउंड में भी स्नो फेस्टिवल आयोजित करवाया जा रहा है। इन के सफल आयोजन को लेकर उपा युक्त राहुल कुमार ने आज आयोजन समिति के विभिन्न नोडल अधिकारियों को भी बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि इन स्नो फेस्टिवल के आयोजन के दौरान अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाकर इन्हें और अधिक भव्य रूप से आयोजित करवाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

बैठक में एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, वन मंडल अधिकारी अनिकेत वनवे सहित आयोजन समिति के विभिन्न नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed