पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला की युवती के डेबिट कार्ड से शातिरों ने लिया कर्ज

शिमला: राजधानी शिमला के संजौली में एक महिला ठगी का शिकार हुई है। ढली थाने में संजौली निवासी साक्षी चौहान ने अज्ञात व्यक्ति पर उसके साथ साढ़े तीन लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता तीन वर्ष पहले मुंबई में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। युवती मुंबई में किराये के घर में रह रही थी। वर्ष 2021 में युवती ने नए डेबिट/एटीएम कार्ड के लिए बैंक में आवेदन किया था। डेबिट कार्ड युवती के मुंबई वाले पत्ते पर आना था। लेकिन कुछ समय बाद लॉकडाउन लगने पर युवती ने नौकरी छोड़ दी और वह मुंबई से शिमला आ गई। इसी बीच उसकी शादी हो गई। इस दौरान युवती का डेबिट कार्ड मुंबई वाले पत्ते पर डिलीवर हुआ और शातिरों के हाथ लग गया। युवती का बैंक से लिंक मोबाइल नंबर वाला सिम कार्ड भी गुम हो गया था। शातिरों ने डेबिट कार्ड और सिम कार्ड से युवती को लाखों का चूना लगा दिया।

थाना प्रभारी विरोचन नेगी ने बताया कि अज्ञात ठगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed