कुल्लू अग्निकांड: तून गांव में मकान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के ग्राम पंचायत बाहु के तून गांव में बीती रात आग लगने से एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। वहीं, इस अग्निकांड के चलते लाखों रुपयों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस मकान में पशुओं को रखा जाता था और यहां पर घर का सामान भी रखा हुआ था। यह मकान उदय राम पुत्र खांपू का था। बुधवार को जहां एक तरफ यहां पर भारी बर्फबारी हो रही थी तो वहीं उदय के मकान में एक दम से आग भड़क उठी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया मगर तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।वहीं, अग्निकांड की सूचना मिलते ही अब राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

गांव के उपप्रधान रोशन लाल ने बताया कि जैसे ही ग्रामीणों ने आग लगी देखी तो वे आग बुझाने में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। वहीं पुलिस थाना पतलीकूहल से थाना प्रभारी राजीव लखनपाल भी सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। भारी बर्फबारी के कारण सड़क बंद हो चुकी थी, पुलिस फिर भी बर्फ में पैदल चल कर प्रभावित उदय से मिली और घटनास्थल का जायजा लिया। थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि इस घटना में लगभग 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है, वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed