नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं और जलजनित रोगों की जानकारी

शिमला: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से त्रिमूर्ति कलामंच शिमला, स्वर साधना कला मंच मशोबरा, पूजा कलामंच शिमला, वन्दना कला मंच शिमला, हिम सांस्कृतिक कला मंच टुटीकंडी, पर्वतीय लोक मंच न्यू टुटू, जयश्वरी लोक कला मंच ठियोग द्वारा जिला शिमला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया गया।

इस विशेष प्रचार अभियान में हिम सांस्कृतिक कला मंच टुटीकंडी ने मशोबरा, गुम्मा, पर्वतीय लोक मंच ने जुब्बल कोटखाई के मढोल और ठाणा में गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों से लोगों का मनोरंजन किया तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अर्जित करने बारे जागरूक किया। वन्दना कला मंच ने धामी व दाड़गी में, जैश्वरी लोक कला मंच ठियोग ने सैंझ व टियाली में लोगों को जलजनित रोगों के लक्षण और बचाव बारे, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, अंर्तजातिय विवाह, कौशल विकास भत्ता, कम्प्यूटर एप्लीकेशन प्रशिक्षण भी जागरूक किया गया। स्वर साधना कला मंच ने रोहडू क्षेत्र के चिढगांव और दधोली द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ‘एक कदम और’ के माध्यम से लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *