हिमाचल के कारोबारी की कार में जलकर मौत…

हिमाचल: पंजाब के खन्ना में बुधवार की रात हिमाचल प्रदेश का एक शराब कारोबारी सड़क हादसे में जिंदा जल गया। हादसा पायल क्षेत्र में कोहरे की वजह से हुआ। मृतक 37 वर्षीय शेर सिंह हिमाचल प्रदेश के ऊना का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात कोहरे अधिक था। वहीं घटना संबंधी पुलिस का कहना है कि उक्त कारोबारी किसी काम के सिलसिले से पंजाब आया था तथा जब वह अपनी कार से कद्दों रोड पर पहुंचा तो कार बेकाबू हो गई, जिस कारण पेड़ से टकराने के बाद कार में भीषण आग लगने से उक्त कारोबारी की मौत हो गई है। उक्त कारोबारी का पंजाब में भी शराब का कारोबार था और वह खन्ना के पायल में रहता था। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed