दो दिन की मौज में जिंदगी बर्बाद करता है नशा

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में नशामुक्ति का संदेश

नशा एक बीमारी है जिसे उपचार की जरूरत है न की उपेक्षा की
 लड़कियों में नशे की लत अधिक

पालमपुर: गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में नशामुक्ति का संदेश दिया गया। एंटी ड्रग ऑर्गेनाइजेशन नगरोटा के  संस्थापक मनोज मेहता द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा क्या है? इसके लक्षण क्या है? और इसकी गिरफ्त में आए व्यक्ति को बाहर निकालने के उपाय बताए। ऑर्गेनाइजेशन की मदद से नशे से मुक्त हुए लोगों ने मंच के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझा किए । उन्होंने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि किस प्रकार वे बेहतरीन शिक्षा और अच्छी नौकरियों के बाद नशे की बीमारी में फंसे और दो दिन की ऐश कैसे उनकी बेहतरीन जिंदगी के सपने को बर्बाद कर गई। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार ने संस्था से आए सभी लोगों का स्वागत किया । संस्था के संस्थापक मनोज मेहता ने बताया कि नशे की लत में आने वाले व्यक्ति को समाज भी तिरस्कृत करता है जबकि उस समय उसे स्नेह की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। उन्होंने ऑर्गेनाइजेशन की ओर से नशे से जूझ रहे लोगों को संपूर्ण सहयोग देने की बात भी कही। महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ विवेक शर्मा ने नशे को रोकने के लिए आर्गेनाइजेशन की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समाज की बहुत बड़ी भूमिका है और सभी के सहयोग और प्रयास से इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है। सहायक प्राध्यापक अनुराग शर्मा ने अंत में सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्था की कार्य प्रभारी अर्चना सूद, संस्था से जुड़े कृषि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत राकेश सूद तथा महाविद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed