शिमला के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी, 1 जनवरी को रिज़ पर उमंग फाउंडेशन का रक्तदान शिविर

पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती करेंगे रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन 

शिमला:  शिमला के ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए उमंग फाउंडेशन 1 जनवरी को रिज़ मैदान पर विशाल रक्तदान शिविर लगाएगा। आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रह करेगी। इससे ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति सामान्य करने में मदद मिलेगी। पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन करेंगे। 
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया की सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हर साल ब्लड बैंकों में रक्त का संकट बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में समाज के हर वर्ग का दायित्व है कि वह बेबस मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करें।
उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उनका कहना है कि रक्तदान करने से बेहतर नए साल की शुरुआत और कोई नहीं हो सकती।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed