नहीं रहे मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद..

मुंबई: मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का पार्थिव शरीर सुपुर्द-ए-खाक हो गया है। 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। वे पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने की। एक्टर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। जूनियर महमूद पिछले कुछ सालों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे, मगर कुछ दिन पहले ही उन्हें इस बीमारी का पता चला था।हाल में ही उनसे मिलने जॉनी लिवर, सचिन पिलगांवकर और जितेंद्र पहुंचे थे। वह कैंसर के आगे जिंदगी की ये लड़ाई हार गए। अभिनेता के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। जॉनी लीवर, रजा मुराद, कॉमेडियन सुनील पाल से लेकर फिल्म जगत की तमाम हस्तियां महमूद को अंतिम विदाई देने पहुंचीं थीं।

जूनियर महमूद एक एक्टर होने के साथ ही सिंगर भी थे। उन्होंने हिंदी के साथ ही मराठी फिल्मों में भी काम किया था। साल 1967 में जूनियर महमूद ने नौनिहालफिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम बिल्लूथा। साल 1971 में आई हाथी मेरे साथीमें जूनियर महमूद ने छोटेका किरदार निभाया। राजेश खन्ना की इस सुपरहिट फिल्म से वह सबकी नजरों में छा गए। साल 2012 में वह टीवी सीरियरल प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारामें भी नजर आए थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed