हिमाचल पुलिस का ‘हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड’ गोवा में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्‍म महोत्‍सव में देगा प्रस्तुति

हिमाचल: प्रदेश पुलिस का बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स गोवा में आयोजित हो रहे 54वें भारतीय अंतर्र्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देगा। यह देश का ऐसा पहला बैंड है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फैस्टिवल में प्रस्तुति देने के लिए चुना गया है। हिमाचल पुलिस का ऑर्केस्ट्रा बैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के समापन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देगा। इसी कड़ी में ऑर्केस्ट्रा बैंड के सदस्य इंस्पैक्टर विजय कुमार की अगुवाई में आगामी 26 नवम्बर को गोवा के लिए रवाना होंगे।  इंस्पैक्टर विजय कुमार ने बताया कि बैंड का नया गाना तिरंगा जोकि लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के बैनर तले मुंबई में रिकार्ड हुआ है, उसे भी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फैस्टिवल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि यह गाना केवल्य शाह ने लिखा है तथा गुरु शर्मा द्वारा इसे कंपोज किया गया है। इस गाने के निर्देशक राजीव जम्वाल है जोकि प्रदेश के पालमपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है कि हार्मनी ऑफ द पाइन्स को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुति देने के लिए चुना गया है। 9 दिनों तक चलने वाले इंटरनैशनल फिल्म फैस्टिवल का समापन आगामी 28 नवम्बर को होगा। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed