शिमला: शिमला के कोटशेरा कॉलेज में दो छात्र संगठनों के बीच मारपीट हुई है। इसमें छह छात्र घायल हुए हैं। मारपीट की ये घटना सोमवार को कॉलेज परिसर में एसएफआई और एनएसयूआई छात्र संगठनों के बीच हुई है। दरअसल एसएफआई कार्यकर्ता नई शिक्षा नीति के विरोध में कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वह केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला दहन करने की तैयारी कर रहे थे कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और पुतला छीनने की कोशिश करने लगे। देखते ही देखते दोनों छात्र संगठनों में झडप हो गई। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे पर डंडे भी बरसाए। जिसमें आधा दर्जन के करीब छात्रों को चोटें आई। माहौल तनावपूर्ण होता देख शिक्षक भी मौके पर पहुंचे और लड़ाई को शांत करवाया। बाद में पुलिसकर्मी टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे। छात्रों के बीच मारपीट की इस घटना पर बालूगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।