हिमाचल : प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ ही विवि ने पीजी कोर्स में एमएससी जूलॉजी चौथे सेमेस्टर का परिणाम भी घोषित कर दिया है। बीएड के इस नतीजे के घोषित हो जाने के बाद विवि का शिक्षा विभाग इसी सप्ताह आने वाले दो से तीन दिनों में एमएड की प्रवेश मेरिट जारी कर सकता है।