शिमला: IGMC के बाहर निकाले गए सुरक्षा कर्मियों ने किया मौन प्रदर्शन

शिमला: शिमला आईजीएमसी के सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से निकालने व कोविड कर्मियों के मुद्दे पर सीटू से संबंधित आईजीएमसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने आईजीएमसी के बाहर मौन प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में सैंकड़ों कर्मियों के साथ ही 2 महीने के नवजात शिशु के साथ नौकरी से निकाली गई रेणु ठाकुर भी शामिल हुईं।  यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर नौकरी से निकाले गए सुरक्षा कर्मियों व कोविड कर्मियों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज होगा। इसका जिम्मेदार आईजीएमसी प्रशासन होगा। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बताया कि आईजीएमसी में राजनीति के चलते पिछले कई वर्षों से काम कर रहे सुरक्षा कर्मियों को निकाला गया है। जिस कंपनी को नए टेंडर दिए गए हैं, नियमों को दरकिनार कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन निर्णायक मोड़ लेगा। निकाले गए कर्मियों को शीघ्र वापस नहीं लिया जायेगा तो गिरफ्तारियां दी जाएगी। आईजीएमसी प्रबंधन की मिलीभगत से यह टेंडर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और गवर्नर से इसकी जांच की मांग की है।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed