“स्वच्छता ही सेवा है” पंक्तियों को चरितार्थ कर दयानंद स्कूल शिमला ने दिया स्वच्छता का संदेश

हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने आस-पास सफाई रखें तथा सभी को इसके लिए प्रेरित करें : प्रधानाचार्या अनुपम

प्रधानाचार्या अनुपम

शिमला: प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने में स्कूल भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। “स्वच्छता ही सेवा है” महात्मा गांधी की प्रेरणा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तत्वाधान से संपूर्ण भारतवर्ष स्वच्छता अभियान में अहम योगदान दे रहा है। इसी क्रम में आज दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला ने भी प्रधानाचार्या अनुपम के दिशा निर्देश पर ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए स्कूल के छात्रों व अध्यापकों द्वारा भी विशेष स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया गया।

स्कूल के लगभग 15  छात्रों व तीन अध्यापकों ने इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। जिसमें छात्रों द्वारा स्कूल व स्कूल के आसपास चयनित क्षेत्र की सफाई की गई तथा साथ ही आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान आसपास के लोगों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

इस उपलक्ष पर प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हर व्यक्ति विशेष का यह कर्तव्य है कि हम स्वयं अपने आस-पास सफाई रखें तथा सभी को इसके लिए प्रेरित करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed