ताज़ा समाचार

हिमाचल : पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

हिमाचल : प्रदेश पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने  मुख्यामंत्री  का HPPTCL में पावर इंजीनियर को प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  लोकेश ठाकुर ने कहा कि किसी पॉवर इंजीनियर को प्रदेश की पॉवर यूटिलिटी में प्रबंध निदेशक  लगाना सरकार का एक सराहनीय कदम है, क्योंकि पॉवर इंजीनियर इस पद तक पहुंचते पहुंचते करीब 30  साल प्रदेश की सेवा में बीता चुका होता है, और प्रदेश की एवं यूटिलिटी की समस्याओं से भली भांति अवगत से होता है ऐसे में इन समस्याओं से निपटने में न केवल वह सक्षम होता है अपितु पूरी तरह से प्रतिबद्ध भी होता है

पॉवर इंजीनियर्स ने यह भी आशा जताई कि प्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश की बाकि यूटिलिटीज जैसे की HPSEBL और HPPCL में भी पॉवर इंजीनियर को प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त करेगी इस बाबत पॉवर इंजीनियर्स का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यामंत्री से मिलकर अनुरोध भी करेगा

सम्बंधित समाचार

Comments are closed