पालमपुर: कंप्यूटर में तकनीक प्रोग्रामिंग पर गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में व्याख्यान

पालमपुर : गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर,पालमपुर में बीसीए विभाग के छात्रों को कंप्यूटर में  तकनीक प्रोग्रामिंग पर व्याख्यान दिया गया। विभाग के सभी छात्रों ने इस व्याख्यान का लाभ लिया। चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कंप्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक वैभव कालिया ने बीसीए विभाग के छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्राम को डिजाइन और निर्माण करके विशेष गणना करने, प्रोग्रामिंग में विश्लेषण, एल्गोरिदम तैयार करना और एल्गोरिदम की सटीकता और कार्यान्वयन पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, साइबर सेफ्टी एंड एथिक्स पर विचार प्रकट करते हुए बताया कि कंप्यूटर विज्ञान एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है जो प्रौद्योगिकी उद्योग और अन्य क्षेत्रों में करियर के लिए आवश्यक है। उन्होंने इस तरह के व्याख्यानों को महाविद्यालय के छात्रों के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अतिथि वक्ता वैभव कालिया ने कहा कि जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी समाज के सभी पहलुओं में तेजी से बढ़ रही ऐसे में कुशल कंप्यूटर वैज्ञानिकों की मांग भी बढ़ रही है और उनका इसकी हर तकनीक से अवगत होना आवश्यक है। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक  वनीत राणा, रुचि कौशल, अमिता कटोच व ईशा चावला उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed