चम्बा: पिकअप जीप नाले में गिरी, 2 लोगों की मौके पर मौत
चम्बा: पिकअप जीप नाले में गिरी, 2 लोगों की मौके पर मौत
चम्बा : जिला चम्बा में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, चंबा के राख-गुराड़ मार्ग पर एक पिकअप जीप दुर्घाटनाग्रस्त हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में मारे गए लोगों की शिनाखत राजकुमार उम्र 30 वर्ष, पुत्र मान सिंह व अशोक कुमार उम्र 32 पुत्र रौनकी निवासी दोनों गांव थल्ली उपतहसील धरवाला जिला चम्बा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आज पिकअप (HP 73A-4245) गुराड़ से राख की तरफ जा रही थी। जब गाड़ी रैन पानी के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरे नाले में जा गिरी।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जब सवारों को बाहर निकाला गया तो दोनों ही मृत थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए चम्बा सदर थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।