जिला शिमला की मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध; 8 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं आपत्ति और सुझाव
जिला शिमला की मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध; 8 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं आपत्ति और सुझाव
शिमला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के समस्त 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 60-चोपाल, 61-ठियोग, 62-कसुम्पटी, 63-शिमला शहरी, 64-शिमला ग्रामीण, 65-जुब्बल कोटखाई, 66-रामपुर (आरक्षित) और 67-रोहड़ू (आरक्षित) के मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां, जिनकी 1 प्रति उपायुक्त कार्यालय, समस्त उपमण्डल दण्डाधिकारी कार्यालय व जिला के समस्त उपमण्डलीय निर्वाचन कार्यालयों में, 02 सितम्बर से 08 सितम्बर 2023 तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि इन मतदान सूचियों में किसी प्रकार की आपत्ति व सुझाव सम्बन्धित उपमण्डल दण्डाधिकारी कार्यालय में 08 सितम्बर 2023 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आपत्ति व सुझावों का निपटारा 12 सितम्बर, 2023 तक कर दिया जाएगा।