हिमाचल: आईटीएल की ओर से आपदा राहत कोष में पांच लाख का अंशदान

शिमला: सोनालिका समूह होशियारपुर की फ्लैगशिप कंपनी इंटरनेशनल ट्रैक्टर्ज लिमिटेड (आईटीएल) की ओर से आज यहां समूह के प्रतिनिधि संजीव गांधी ने आपदा राहत कोष के लिए पांच लाख रुपये की सहयोग राशि का चेक मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
सोनालिका समूह के उपाध्यक्ष ए.एस. मित्तल ने अपने संदेश में कहा कि विपदा की इस घड़ी में समूह प्रभावितों के साथ है। कंपनी ने अपने सहयोगियों और डीलर नेटवर्क के माध्यम से पुनर्वास अभियान में सहयोग का भी प्रस्ताव दिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed