शिमला: ठियोग विधायक कुलदीप राठौर का फेसबुक पेज हैक

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर के फेसबुक पेज को शातिरों ने हैक कर दिया है। राठौर का यह वेरिफाइड फेसबुक पेज है जिसे उनकी आईटी टीम ऑप्रेट करती है। शातिर ने उनके फेसबुक पेज को हैक कर दिया है। पेज हैक होने के बाद वह इस पर न तो कोई पोस्ट अपलोड कर पा रहे हैं और न ही आगे शेयर कर पा रहे हैं। काेई अन्य ही उनके पेज को ऑप्रेटर कर रहा है। फेसबुक पेज पर कई ऐसी पोस्ट शेयर व अपलोड की जा रही है जो उन्होंने लिखी ही नहीं है। हजारों लोग उनके सब्सक्राइबर है। कई लोग उन्हें फॉलो करते हैं। इनमें कांग्रेस नेताओं के अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल हैं। इस पेज पर अकसर वह सूचना जिससे लोगों को मदद मिले वह शेयर करते हैं। पेज हैक होने के बाद विधायक कुलदीप राठौर ने इसको लेकर साइबर सैल में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने इसको लेकर साइबर क्राइम सैल को ई मेल भेजा है। इसमें उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा हुई है और लोगों को मदद पहुंचाना जरूरी है। लोगों के साथ संवाद करने के लिए सोशल मीडिया काफी मददकारी होता है। लेकिन उनका पेज हैक होने से काफी दिक्कतें पेश आ रही है। उन्होंने साइबर क्राइम सैल से इसका समाधान निकालने की मांग की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed