शिमला: परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुम्भ मेले के श्रद्वालुओं के लिये हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में विशेष पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य के क्षेत्र विशेष से 25 श्रद्धालु अथवा इनके प्रतिनिधियों का समूह सम्बन्धित क्षेत्रीय/मण्डलीय प्रबन्धक को पैकेजे के लिये 1000 रुपये की अग्रिम अदायगी सहित लिखित आवेदन करेंगे। श्रद्धालुओं एवं उनके सामान की सुरक्षा तथा रास्ते में स्थानीय पुलिस से तालमेल के लिये एक पुलिस कर्मी सम्भवतः महिला पुलिस तैनात की जाएगी।
बाली ने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को रास्ते में पथ परिवहन निगम द्वारा चिन्हित ढ़ाबों, जिनमें वाशरुम की समुचित व्यवस्था है, में सस्ती दरों पर भोजन की व्यवस्था होगी। श्रद्धालुओं को नाश्ता 30 रुपये में, दोपहर का भोजन 50 रुपये में तथा चाय 10 रुपये में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि 25 किलोमीटर के दायरे के अन्दर श्रद्धालुओं को लाने के लिये सम्बन्धित क्षेत्रीय प्रबन्धक साधारण बस किराए पर परिवहन की सुविधा उपलब्ध करेगा। परिवहन मंत्री श्रद्धालुओं को विशेष पैकेज का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।