शिमला: लाहौल-स्पीति के कलाकारों ने शायरो व जाचुन लोक नृत्य कर दी शानदार प्रस्तुति

शिमला: भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश एवं जिला प्रशासन शिमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे पर्यटक उत्सव के तहत हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिए आज गेयटी थियेटर  के ओपन थिएटर में जिला लाहुल-स्पीती के कलाकारों ने स्पीती क्षेत्र के पारम्परिक शायरो व जाचुन लोक  नृत्य से लोगो को मन्त्र मुग्ध किया। इस अवसर पर ऑकलैंड हाउस स्कूल की छात्राओं ने लोक गीतों की युगल प्रस्तुति दी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संतोषी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला के छात्रों की  लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने  पर्यटकों को झूमने पर मजबूर  किया। 

इस कार्यक्रम के तहत रविवार 25 जून को जिला सिरमौर के पारम्परिक लोक वाद्ययन्त्र वादन व पारम्परिक बुड़ाह लोक नृत्य की  प्रस्तुति होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed