सिरमौर: हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत 2 घायल
सिरमौर: हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत 2 घायल
सिरमौर: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर बहराल बैरियर के नजदीक शुक्रवार को हेमकुंड साहिब यात्रा पर पैदल निकले दो श्रद्धालुओं की ट्रक के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे के किनारे एक ईंटों से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से श्रद्धालुओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य घायल श्रद्धालु सिविल अस्पताल में भर्ती किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि करीब 70 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब के डेरा बाबा नानक गुरदासपुर से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकला था। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि बहराल-लालढ़ांग के नजदीक हरियाणा की तरफ से आ रहे ईंटों से लदे ट्रक (एचपी 17बी 1387) के ब्रेक फेल हो गए थे। चालक ने यात्रियों को बचाने का प्रयास करते हुए ट्रक जंगल में पुलिया की तरफ मोड़ दिया, लेकिन कुलवीर सिंह (49) पुत्र चरण सिंह निवासी तालबंडी बरला, तहसील जीतो सरजा अमृतसर, पंजाब और बलबीर कौर (55) पत्नी नरिंद्र सिंह निवासी गागर भाना, तहसील बाबा बकाला पंजाब की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं दो श्रद्धालु सौरभ कुमार (26) पुत्र अमन कुमार गांव बटाना, जिला गुरदासपुर और शमशेर सिंह (19) पुत्र अवतार सिंह गांव शिकार जिला गुरदासपुर घायल हो गए। डीएसपी ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।