ताज़ा समाचार

प्रदेश में मौसम के फिर बिगड़ने की संभावना

हिमाचल: प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार….

शिमला: प्रदेश में 6 से 8 मई तक कई भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।  पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के कई भागों में तीन दिन बारिश हो सकती है तो वहीं, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है। 6 मई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मण्डी व शिमला जिले के कई स्थानों पर ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 6 से 8 मई तक प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इस दौरान कई भागों में अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट जारी हुआ है। 9 मई को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती जबकि क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed