चिट्टा तस्करों को बचाने में अगर पुलिस कर्मचारी शामिल पाए गए तो की जाएगी कड़ी कार्रवाई : हर्षवर्धन चौहान

हिमाचल: प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को सदन में इंदौरा से कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने सदन में जानकारी मांगी कि चिट्टा कहां से आ रहा है और कितने पुलिसवालों की मिलीभगत है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अनुपस्थिति में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जवाब देते हुए कहा कि आज प्रदेश का युवा वर्ग चिट्टे से जूझ रहा है। नशा चुनौती बन गया है। इंदौरा में चिट्टा तस्करों की छह करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। बॉर्डर एरिया में तस्करी रोकने के लिए सरकार ने कडे़ कदम उठाए हैं। सरकार की कोशिश है कि किस तरह से इसे रोके जाए। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि चिट्टा तस्करों को बचाने में पुलिस कर्मचारी अगर शामिल पाए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed