मण्डी: राजेन्द्र कुमार ने जीती शिवरात्रि हाफ मैराथन-2023

विधायक चन्द्रशेखर ने विजेताओं को किया सम्मानित

मण्डी : अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में मण्डी पुलिस द्वारा आम जनता को जागरुक करने के लिये नशा निवारण व तम्बाकू निषेध विषय पर शिवरात्रि हाफ मैराथन-2023 का आयोजन किया। जिसमें 120 प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लिया।

धर्मपुर के विधायक चन्द्रशेखर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की तथा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

पुरुषों की 21 किलोमीटर हाफ मैराथन मे राजेन्द्र कुमार प्रथम स्थान, अनिश चन्देल दूसरे स्थान तथा पवन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को मुख्यतिथि द्वारा क्रमशः 15,000,, 7,500 तथा 5,000 रुपये के नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया । वहीं महिला वर्ग के लिए 11 किलोमीटर हाफ मैराथन में कनीजो ने प्रथम स्थान, गार्गी शर्मा ने दूसरा स्थान तथा शिया देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन्हें भी क्रमशः 12,000, 7,500, 5,000 रुपये के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

इसके अतिरिक्त 3 किलोमीटर की फन रन का आयोजन चार आयु वर्ग 10 से 16, 17 से 35, 36 से 60 तथा 60 वर्ष से अधिक के लिए किया गया। 10 से 16 आयु वर्ग मे राहुल प्रथम स्थान, नितेश संधू द्वितीय स्थान तथा बकशीश ने तीसरा स्थान हासिल किया। 17 से 35 आयु वर्ग में रोहित प्रथम स्थान, रुसतम ने द्वितीय स्थान तथा केतन तृतीय स्थान हासिल किया। 36 से 60 आयु वर्ग में सुख राम प्रथम स्थान,निर्मल सिंह द्वितीय स्थान तथा अमर सिह तृतीय स्थान हासिल किया। 60 से उपर आयु वर्ग हेमंत वैद्य प्रथम स्थान, हरवंश सिंह द्वितीय स्थान तथा सुरेन्द्र तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को क्रमशः 2100, 1100 व 700 रूप्ये के नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक मण्डी शालिनी अग्निहोत्री ने सेरी मंच से प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed