मण्डी: मण्डी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल थुनाग जंजैहली संगलबाड़ा गांव में बीती देर रात हुए भीषण अग्निकांड में 6 गऊशाला जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। वहीं इस घटना में गौशाला में बंधे दो पशु जिंदा जल गये। इसमें पीड़ित परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हो हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई इस पर अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक सब जलकर राख हो चुका था। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है।