प्रदेश में 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान

हिमाचल: प्रदेश में 20 जुलाई से मौसम फिर खराब … भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल: प्रदेश में मौसम के फिर से ख़राब होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20 जुलाई से 24 जुलाई तक एक बार फिर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 

मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में 21, 22 और 23 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र ने 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 24 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसे लेकर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग शिमला के मुताबिक जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर सभी जिलों में बारिश की संभावना है। जिनमें से एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जिला शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी और कांगड़ा में 21,  22 और 23 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी गया है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed