मुख्य निर्वाचन अधिकारी का राजनीतिक दलों से आयोग के समक्ष 21 फरवरी तक व्यय लेखे जमा करवाने का आग्रह 

शिमला: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने सभी राजनीतिक दलों से विधानसभा निर्वाचन-2022 से संबंधित अपने निर्वाचन व्यय लेखे भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष 75 दिनों के भीतर यानी 21 फरवरी, 2023 से पूर्व जमा करवाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अनुदेशों के प्रावधानों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचनों की घोषणा और निर्वाचन की अधिसूचना के मध्य के समय के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा की गई सभी सार्वजनिक बैठकों, रैलियों पर किए गए व्ययों का पूर्ण लेखा विवरण विधानसभा निर्वाचन के परिणाम की घोषणा से 75 दिनों के भीतर भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed