जिला शिमला समस्त विकास खण्डों में 23 ग्राम पंचायते व 12 पंचायत समिति वार्ड निर्विरोध निर्वाचित

दिनेश मल्होत्रा डीसी शिमला

दिनेश मल्होत्रा डीसी शिमला

शिमला: उपायुक्त एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश मल्होत्रा, शिमला ने आज यहां बताया कि जिला शिमला समस्त विकास खण्डों में 23 ग्राम पंचायते व 12 पंचायत समिति वार्ड निर्विरोध निर्वाचित हुई है।

विकास खण्ड रोहडू की ग्राम पंचायत मुन्छाड़ा निर्विरोध निर्वाचित हुई है। विकास खण्ड मशोबरा से ग्राम पंचायत बलोह, दुधालटी, श्यामलाघाट कण्डा, मशोबरा व पगोग निर्विरोध निर्वाचित हुई है। ग्राम पंचायत सतलाई से प्रधान व ग्राम पंचायत चायली से उप-प्रधान, निर्विरोध चुने गये। विकास खण्ड ननखड़ी में ग्राम पंचायत अड्डू निर्विरोध निर्वाचित हुई है। विकास खण्ड नारकण्डा में ग्राम पंचायत मैलन, खनेटी व नारकण्डा निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत किरटी व भरेड़ी से प्रधान पद भी निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं व उप-प्रधान पद ग्राम पंचायत मधावनी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं तथा कुल पंचायत वार्ड 150 में 111 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। विकास खण्ड जुब्बल-कोटखाई में ग्राम पंचायत भोलाड़, गिल्टाड़ी, प्रेम नगर, पन्दराणू, सोलंग तथा ग्राम पंचायत प्रेमनगर निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। इसके अतिरिक्त 260 वार्ड सदस्य में से 227 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।विकास खण्ड चौपाल में ग्राम पंचायत बोहर धोताली, टेलर, थरोच, नौरा-बौरा, पवाहन, मझोली व माटल निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।विकास खण्ड छौहारा की ग्राम पंचायत चिढ़गांव से उप-प्रधान विनय कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुये। इसके अतिरिक्त 240 वार्ड सदस्य में से 61 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।पंचायत समिति मशोबरा में पंचायत समिति वार्ड शकराह से आशा देवी, पत्नी चमन लाल, गांव बशौल, डा. शकराह, तह. व जिला शिमला तथा पंचायत समिति वार्ड मशोबरा से शांति देवी, पत्नी देवी राम, गांव मालनी, डा. गुम्मा, तह. व जिला शिमला निर्विरोध निर्वाचित हुये है।पंचायत समिति नारकण्डा में पंचायत समिति वार्ड डीब से रजनी, पत्नी जय प्रकाश निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। पंचायत समिति ननखड़ी के समिति वार्ड अड्डू से मंजिता तथा समिति वार्ड देलठ शीला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई।पंचायत समिति छौहारा के समिति वार्ड कलौटी से रचना पत्नी हेमराज निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। पंचायत समिति बसन्तपुर के देवला वार्ड से कुलदीप निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।पंचायत समिति जुब्बल-कोटखाई से वार्ड न. 15 कुड्डू से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।पंचायत समिति चौपाल के समिति वार्ड बम्टा, जुडुशिलाल, बौहर, कैदी, मझोली निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।

इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रथम चरण का मतदान जोकि 1 जनवरी 2016 को होना है उसके लिये चुनाव प्रचार 30 दिसम्बर 2015 को सांय 3.00 बजे बन्द हो जायेगा व दूसरे चरण का मतदान जो 1 जनवरी 2016 को होना है का चुनाव प्रचार 1 जनवरी 2016 को सांय 3.00 बजे सांय तथा तृतीय चरण का मतदान 5 जनवरी 2016 को होना है का चुनाव प्रचार 1 जनवरी 2016 को सांय 3.00 बजे बन्द हो जायेगा। पंचायत समिति व जिला परिषद के मतों के गणना 7 जनवरी 2016 को होगी मतों की गणना हेतु समस्त विकास खण्डों में उचित व्यवस्था की गयी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *