नाम में त्रुटियों को दूर कर संशोधित मतदान केंद्रों की सूची जारीः डीसी 

चुनाव व्यय प्रेक्षक अज़हर जैन वयाल परमबथ शिमला जिला के नालदेहरा में स्थिर निगरानी दल के कामकाज का निरीक्षण करते हुए। उन्होंने नालदेहरा के साथ-साथ नवबहार तथा अन्य स्थानों पर निगरानी दलों के कामकाज का मुआयना किया

शिमला:  जिला शिमला के समस्त विधान सभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के नाम में पाई गई लिपिकीय त्रुटियों तथा पाठशालाओं का दर्जा बढ़ने के बाद उनके नामकरण की त्रुटियों को दूर कर संशोधित सूची जारी कर दी गई है। इस बारे जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि विस क्षेत्र 60-चौपाल के मतदान केंद्रों राजकीय माध्यमिक पाठशाला डमयाणा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डमयाणा, राजकीय उच्च पाठशाला देवठी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी, राजकीय उच्च पाठशाला चनैर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनैर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भुटली को राजकीय प्राथमिक पाठशाला डकाल, राजकीय उच्च पाठशाला कुठार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला धबास को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धबास, राजकीय उच्च पाठशाला जुबड़ को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुबड़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खिलार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला लछोग, राजकीय माध्यमिक पाठशाला टेलर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टेलर किया गया है।  

आदित्य नेगी ने कहा कि विस क्षेत्र 65- जुब्बल कोटखाई के तहत मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला दरकोटी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला दरकोटी तथा विस क्षेत्र 66-रोहड़ू के मतदान केंद्रों राजकीय माध्यमिक पाठशाला बशाल को राजकीय उच्च पाठशाला बशाल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला अंमबोई को राजकीय उच्च पाठशाला अंमबोई, राजकीय माध्यमिक पाठशाला टोडसा (पूर्वी भाग) को राजकीय उच्च पाठशाला टोडसा, राजकीय उच्च पाठशाला रोहल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला जाबल को राजकीय उच्च पाठशाला जाबल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला जिसकुन को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिसकुन किया गया है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed