मॉनसून सत्र: सदन में विपक्ष के हंगामे पर एक्शन, राज्यसभा के 19 सांसद एक हफ्ते के लिए सस्पेंड

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के आज 7वां दिन यानि मंगलवार को विपक्ष ने GST और महंगाई पर खूब हंगामा किया। इसके बाद राज्यसभा से विपक्ष के 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही पहले एक घंटे और फिर दिनभर के लिए स्‍थगित करनी पड़ी। इधर, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद ही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

लोकसभा में सोमवार को भारी हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के 4 सदस्‍यों को निलंबित कर दिया था। ज्योतिमणी, माणिकम टैगोर, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। दरअसल लोकसभा में विपक्ष ने महंगाई और GST पर जमकर हंगामा किया। कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।

राज्यसभा से तृणमूल, DMK, TRS और CPI के कुल 19 सांसद निलंबित किए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed