चौपाल: 4 ढाबों में लगी आग, 1 कार और मोटरसाइकिल भी जलकर राख

शिमला: शिमला के चौपाल में मंगलवार देर रात मढांह लाणी में 4 ढाबों में आग लग गई। क्षेत्र के मंढाह लाणी में हुए भीषण अग्निकांड में काष्ठकुणी शैली में बने चार ढाबे, एक कार और एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। अग्निकांड की घटना बीते मंगलवार को शाम सात बजे हुई। राजस्व विभाग ने छह से आठ लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को सात बजे मंढाह लाणी में देवराज के चूल्हे से भड़की चिंगारी से ढाबे में आग लग गई। आग ने साथ लगते तीन अन्य ढाबों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों ने ढाबे के बाहर खड़ी एक कार और मोटरसाइकिल भी जल गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चौपाल केवल सिंह के नेतृत्व में पुलिस और दमकल विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। जिस जगह यह घटना हुई, वहां से चूड़धार के लिए पैदल यात्रा शुरू होती है। यात्रा के सीजन के दौरान ढाबे में काफी भीड़ रहती है, लेकिन मंगलवार को मौसम खराब होने के कारण ढाबे जल्दी बंद कर दिए गए थे।

तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने बताया कि विभाग ने आग से हुई क्षति का आकलन कर लिया है। प्रारंभिक तौर पर छह से आठ लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed