प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

हिमाचल: प्रदेश में 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले

हिमाचल: प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर के डीएसपी सोलन रमेश कुमार को डीएसपी ठियोग लगाया गया है। डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर खजाना राम को डीएसपी बंजार, डीएसपी 6 आईआरबीएन बटालियन धौलाकुआं राम प्रसाद जयसवाल को डीएसपी हमीरपुर, डीएसपी सीआईडी कांगड़ा विकास कुमार धीमान को आईआरबीएन बटालियन बस्सी बिलासपुर, डीएसपी कांगड़ा बलदेव दत्त को डीएसपी सीआईडी कांगड़ा और डीएसपी जुन्गा दुष्यंत सरपाल को डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीबीएमबी 4 आईआरबीएन बटालियन वसूधा सूद को डीएसपी अंब, डीएसपी 3 आईआरबीएन बटालियन संदीप कुमार शर्मा को डीएसपी मंडी, अंडर ट्रांसफर चल रहे लखबीर सिंह को डीएसपी 6 आईआरबीएन बटालियन धौलाकुंआ तथा डीएसपी 5 आईआरबीएन  बटालियन बसी विक्रम सिहं को डीएसपी कांगड़ा लगाया है। मंडी के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे एचपीपीएस अधिकारी सुशांत शर्मा के तबादला आदेश रद्द कर डीएसपी ट्रैफिक शिमला लगाया है।

वहीं राज्य सरकार ने 3 चिकित्सा अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा देने के बाद मेडिकल कालेज में बतौर प्रिंसिपल तैनाती दी है। पदोन्नति के बाद डॉ. सुरेंद्र सिंह को मेडिकल कालेज नाहन में प्रिंसिपल लगाया है। डॉ. सीता देवी को प्रिंसिपल IGMC शिमला, डॉ. अजय सूद को प्रिंसिपल चंबा तथा चंबा मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. रमेश भारती को मेडिकल एजुकेशन निदेशालय अनुसंधान शिमला में OSD लगाया गया है। इन्हें 15 दिन के भीतर नए स्थान पर जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed