केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

गलत तरीके से पार्क किए गए वाहन की फोटो भेजने वाले को मिलेगा 500 रुपए का इनाम..

नई दिल्ली: गलत तरीके से सड़कों पर पार्क किए गए वाहन की तस्वीर भेजने पर सरकार की तरफ से 500 रुपये का इनाम मिलेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में इसके बारे में जानाकरी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार एक कानून लाने की योजना बना रही है जो अवैध तरीके से पार्क किए गए वाहनों की रिपोर्ट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे।’’ मंत्री के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य सड़कों पर गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों की प्रवृत्ति को रोकना है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed