हिमाचल: SP समेत 11 पुलिस अधिकारियों के तबादले

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल…

Transfers & Postings IAS HPSS

हिमाचल: प्रदेश सरकार द्वारा आज 7 आईएएस व राज्य सचिवालय सेवा अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं।  जहाँ विशेष सचिव (उद्योग, आदिवासी विकास और कृषि) चंद्र प्रकाश वर्मा को विशेष सचिव (जनजातीय विकास, राजस्व और वन) के रूप में काम करेंगे, वहीं वह अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय विकास, आयुक्त विभागीय जांच के पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। 

 विशेष सचिव (एमपीपी और पावर, एनसीईएस और वन) किरण भड़ाना अब विशेष सचिव (एमपीपी और पावर, एनसीईएस और उद्योग) के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगी। अवर सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) टेक चंद गोस्वामी  को अवर सचिव (शिक्षा) तैनाती दी गई है।  छुट्टियों पर चल रहीं उप सचिव (शिक्षा) मीना शर्मा के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

अवर सचिव (एसएडी एवं जीएडी) जगन्नाथ उपाध्याय को अवर सचिव (गृह) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह संयुक्त सचिव (राजस्व) सुनील वर्मा को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे। अवर सचिव (कृषि)  पूनम शर्मा को अवर सचिव (एसएडी एवंजीएडी) लगाया गया है।  एचपीएसएस अधिकारी गीता शर्मा को पदोन्नति पर अवर सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं एचपीएसएस अधिकारी सुधा शर्मा पदोन्नति को अवर सचिव(कृषि) के पद पर तैनाती की गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed