12-14 वर्ष आयुवर्ग में पहले दिन लगे 238 वैक्सीनः डीसी ऊना

ऊना 12-14 वर्ष आयुवर्ग के लिए आज आरंभ हुए कोविड वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन जिला ऊना में 238 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि पहले दिन जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह में टीकाकरण किया गया। पेखुवेला में 160 तथा कलोह में 78 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई।

जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि 12-14 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों कोर्बि-वैक्स वैक्सीन दी जा रही है। जिला ऊना में इस आयुवर्ग में 26,103 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें कोविड की वैक्सीन दी जानी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा टीका लगवाने के बाद बुखार आना या दर्द होना सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन महत्वपूर्ण है तथा वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क पहनना तथा हाथ धोना जरूरी है। राघव शर्मा ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण की प्रिकॉशनल डोज उपलब्ध है, जिनकी दूसरी खुराक के 9 महीने पूरे हो चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed