राजगढ: मेले में आर्केस्ट्रा, साउंड सिस्टम व झूले के लिए निविदाएं आमंत्रित

राजगढ: जिला स्तरीय बैशाखी मेला समिति एवं उपमंडलाधिकारी नागरिक राजगढ़ यादविंदर पाॅल ने बताया कि सिरमौर जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्व शिरगुल देवता बैशाखी मेला हर वर्ष भान्ति इस वर्ष भी आगामी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2022 तक राजगढ़ के नेहरू मैदान में मनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मेले में लगाए जाने वाले झूले, पंडाल(टैंट), आर्केस्ट्रा व साउंड सिस्टम तथा बिजली के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाती है, जोकि किसी भी कार्य दिवस में एसडीएम कार्यालय राजगढ़ में जमा करवाई जा सकती है और यह निविदाएं इस कार्यालय में 28 मार्च, 2022 को खोली जाएगी।

उन्होंने बताया कि झूले के बोलीदाताओं को झूले का बीमा करवाना अनिवार्य होगा तथा निविदा खोलने पर मुवलिक 50,000 रूपये की राशि उसी दिन अग्रिम राशि के रूप में जमा करवानी होगी और शेष राशि के लिए निविदा से पूर्व बता दी जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed