ताज़ा समाचार

टेस्ट

हिमाचल कोरोना अपडेट..

2912  मरीज स्वस्थ हुए

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 801 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 110,  चंबा में 12, हमीरपुर में 67, कांगड़ा में 109,  किन्नौर में 0, कुल्लू में 25, लाहुल स्पीति 1, मण्डी 71, शिमला में 96,  सिरमौर में 86, सोलन में 173 और ऊना में 51  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 2912  मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 183,  चंबा से 78,  हमीरपुर में 247, कांगड़ा में 424, किन्नौर से 34, कुल्लू में 118, लाहुल स्पीति 2, मण्डी 325,  शिमला 428, सिरमौर से 310,  सोलन में 555 और ऊना में 198  लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 8 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जिनमें  मण्डी में 1, सोलन में 2, सिरमौर में 1 और कांगड़ा में 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई। 

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 263914 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 11141 हैं। अब तक 248802 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3944 लोगों की मौत हो चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed