Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में आज 1550 नए संक्रमित केस, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 325 मामले
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में आज 1550 नए संक्रमित केस, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 325 मामले
हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के1550 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में73,चंबा में 27,हमीरपुर में 270, कांगड़ा में 325, किन्नौर में 12, कुल्लू में 89, लाहुल स्पीति 2, मण्डी 148, शिमला में 153, सिरमौर में 47, सोलन में 287 और ऊना में 117 मामले आये हैं।
वहीं प्रदेश में आज258 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर7, चंबा से 1, हमीरपुर में 1, कांगड़ा में 126, किन्नौर से 0, कुल्लू में 11, लाहुल स्पीति 1, मण्डी 28, शिमला 14, सिरमौर से 0, सोलन में 44 और ऊना में 25 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 234835 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले5476 हैं। अब तक 225462 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3867 लोगों की मौत हो चुकी है।