हिमाचल: पोस्ट कोड-939 के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों को 5 अप्रैल को आयोग के कार्यालय पहुंचने के निर्देश

कोरोना केस बढ़ने के चलते प्रदेश सरकार ने लगाई बंदिशें, अधिसूचना जारी

 अब  प्रदेश में फाइव डे वीक लागू

शिमला : हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते  लॉकडाउन की संभावना बन रही है। यहां पर कोरोना केस बढ़ने के साथ ही कोविड 19 को लेकर बंदिशें और बढ़ाने का प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। जिसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब  प्रदेश में फाइव डे वीक लागू कर दिया है। यानि अब शनिवार को भी दफ्तर बंद रहेंगे, शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। 50 फीसदी स्टाफ ही कार्यालय आएगा। स्वस्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों पर लागू  नियम नहीं होगा

शादी, अंतिम संस्कार, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन और राजनीतिक कार्यक्रम में इंडोर में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे जबकि खुले स्थान पर कार्यक्रमों में 300 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशासान से लेनी अनुमति लेनी होगी। मंदिरों में लंगर आदि पर प्रतिबंध पर फिलहाल पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। 

यह आदेश 10 जनवरी से 24 जनवरी तक लागू रहेंगे कोविड मामलों को देखकर दुकानों और बाजारों के खोलने और बंद करने को लेकर राज्य के जिला प्रशासन अधिकारी इस संबंध में निर्णय लेंगे। 

 

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *