कुल्लू: ओवरस्पीड पैराग्लाइडर वाहनों के खिलाफ फोजल में दूसरे दिन भी हुआ प्रदर्शन

मांगे माने जाने पर पंचायत और पैराग्लाइडर यूनियन में समझौता

कुल्लू: कुल्लू के डोभी फलाइन मार्ग पर पैराग्लाइडिंग के लिए जा रहे ओवरस्पीड वाहनों को  लेकर प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। फोजल घाटी के लोगों ने इस मसले पर दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने खूब नारे बाजी भी। इस बीच पतलीकूहल से पुलिस टीम भी पहुंची। किसी तरह से दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जिसमें स्थानीय लोगों से  दुर्व्यवहार पैराग्लाइउिंग कराने वालों के खिला कड़ी कार्रवई हो। पैराग्लाइउिंग की गाड़ियों को डोभी से धलोगी तक कम स्पीड में चलाने की बात हुई। लगातार दो बार आवरस्पीड में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहच चालक और पैराग्लाइडिंग कंपनी को लाइसेंसरद्द करने की बात हुई। पैराग्लाइउिंग कंपनी की बड़ी गड़ियों की चपेट में आने की सूरत में इसकी जिम्मेदारी पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की होगी। हुरंग पंचायत के प्रधान कान्हा ने बताया कि दोनों पक्षों के राजीनामे के बाद रोष प्रदर्शन को रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्म्मीद है कि पैराग्लाइडिंग एसोसएिशन इस समझौते का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएगी। एसपी गुरदेव शर्मा का कहना है कि जिला में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *