- राज्य की जांच एजेंसियों की प्रक्रियाओं में होगा व्यापक सुधार
शिमला: प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य की जांच एजेंसियों की ओर से बरती गईं चूक का कड़ा संज्ञान लिया है। सरकार ने राज्य की जांच एजेंसियों की प्रक्रियाओं में व्यापक स्तर पर सुधार करने के आदेश दिए हैं, जिसमें स्टाफ के स्वरूप में बदलाव भी शामिल है।
एजेंसियों के कर्मियों के अलावा, इसकी कार्यप्रणाली को भी और बेहतर एवं चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा। एजेंसियों में नियंत्रण तंत्र और सूचना एकत्र करने की पद्धतियों का भी पुनः निर्धारण किया जाएगा तथा अगर किसी प्रकार की चूक पाई जाएगी तो सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।