हितेश ठाकुर
धर्मशाला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह धर्मशाला में शुक्रवार को होने वाले मैच को देखने जरूर आएं। मैं विशेष रूप से उनका स्वागत करने के लिए ही यहां आया हूं। यह शब्द एचपीसीए के उपाध्यक्ष अरुण धूमल ने बुधवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में कहे। अरुण ने कहा कि सीएम को पहले भी एचपीसीए ने मैच का न्योता दिया था और अब एक बार फिर से यह न्योता दिया जा रहा है।
अरुण ने स्पष्ट किया कि इसमें कोई राजनीति नहीं है क्योंकि धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच होना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इस मैच से काफी हद तक आईपीएल के मैच नहीं होने की भरपाई हुई है। लोग भी इसके लिए काफी उत्साहित हैं। अरुण ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि सीएम फेसबुक पर की गई कुछ टिप्पणियों से रूठ गए हैं, लेकिन कुछ दिन पहले सीएम ने ही अपने एक विधायक की टिप्पणी करने की शिकायत पर कहा था कि फेसबुक अभिव्यक्ति का एक स्वतंत्र माध्यम है। अब सीएम क्यों इसको गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैच अपनी तरह का एक अलग आयोजन है और सीएम इसका आनंद जरूर लें। राजनीति पहले भी होती रही है और मैच के बाद भी जारी रहेगी। अरुण ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान मैच के सफल आयोजन को लेकर है।