आरबीआई के फैसले के बाद निवेशक बिटकॉइन की खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे...

Cryptocurrency Prices Today: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बड़ी गिरावट, Bitcoin 48,000 डॉलर के नीचे

Cryptocurrency Prices Today 08 September 2021: लगातार बढ़ोतरी होने के बाद ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बुधवार यानी 8 सितंबर 2021 को गिरावट दर्ज की गई है। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट 2.11 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और  पिछले 24 घंटे में इसमें 10.7  प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं Total Crypto Volume पिछले 24 घंटे में 240.16 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. इसमें 72.62 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है।

वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी  बिटकॉइन (Bitcoin) में पिछले दो दिनों से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही थी। बता दें कि पिछले 24 घंटों में इसमें 10.19 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और इसका मार्केट प्राइस गिरकर 47,222.02 डॉलर तक पहुंच गया है। उसकी मार्केट में अभी 41.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है। पिछले हफ्ते बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी और यह तीन महीने में पहली बार 50 हजार डॉलर से ऊपर Trade कर रहा था। लेकिन, पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि अप्रैल के महीने में यह 65,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा था।

वहीं Binance Coin में 15.82 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 422.92 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। Polkadot में 16.15 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 28.45 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं Solana क्रिप्टोकरेंसी में 4.80 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रही है और यह 179.25 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। 

वहीं Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी में 14.58 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 0.26 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।  इसके अलावा Ether में 10.42 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 3,522.13 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। Cardano में  10.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 2.53 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *