शिमला: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कोटखाई शाखा द्वारा एप्पल शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक की कृषि शाखा चंडीगढ़ के ए.जी.एम., संजय मल्होत्रा विशेष रूप से उपस्थित हुए। शो में 70 प्रविष्टियां (एंट्री) शामिल की गई और लगभग 350 किसान बागवानों ने हिस्सा लिया। शो में मशोबरा और सोलन के कृषि व बागवानी संस्थानों के विशेषज्ञों ने किसानों व बागवानों को मिट्टी, उर्वरक और ऋण से सम्बन्धित परामर्श दिए। एप्पल शो में सेब की 15 किस्मों , नाशपती की 2, किन्नू व अनार की किस्मों के बेहतरीन उत्पादन के लिए अवार्ड प्रदान किए गए।
एप्पल शो में कृषि व बागवानी विशेषज्ञों ने किसानों व बागवानों को उन्नत किस्म के फलों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने सेब की गुणवत्ता के आधार पर शो में प्रदर्शित की गई विभिन्न प्रजातियों का चयन किया गया तथा उत्पादकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा छात्रों को सामान्य ज्ञान की पुस्तकें और शब्दकोष प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, कृषि व बागवानी विशेषज्ञ और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।