पांवटा:  माजरा के उपतहसील बनने की घोषणा के बाद भी नायब तहसीलदार को पटवार कार्यालय में बैठकर निपटाना पड़ रहा कार्य

पांवटा /डॉ. प्रखर गुप्ता: पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत माजरा को उप तहसील का दर्जा मिले हुए कई महीने बीत चुके हैं, उसके बावजूद भी माजरा में उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ नहीं हो पाया है । वहीं उपतहसील कार्यालय के लिए स्टाफ भी प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करवा दिया गया है, परंतु कार्यालय व सामान ना मिलने के कारण नायब तहसीलदार व समस्त स्टाफ को पटवार कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्य निपटाना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि माजरा को 8 फरवरी उप तहसील बनाने की घोषणा हुई थी और 29 अप्रैल को नायब तहसीलदार अशोक शर्मा ने कार्य भार संभाल लिया था, परंतु इतने महीने बीतने के बाबजूद भी यहां पर न तो कोई कार्यालय खोला गया है और न ही स्टाफ को कोई सामान दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नायब तहसीलदार पटवार कार्यालय में बैठे हैं तथा उपतहसील के कार्य अभी भी शुरू नहीं हो पाए हैं। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अतिशीघ्र उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया जाए जिससे कि लोग पांवटा जाने से बचे व माजरा में ही अपने सर्टिफिकेट व राजस्व संबंधी कार्य करवा सकें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *